Friday 12 September 2014

मांगलिक दोष

मांगलिक दोष : अधिकांशतः लोग मांगलिक कुण्डलियाँ स्वयं या कंप्यूटर से मिला लेते हैं। लड़के और लड़की  की कुंडली में यदि मांगलिक दोष मिल गया तो प्रसन्न होकर स्वयं ही फैसला ले लेते हैं और विवाह कर लेते हैं। जबकि यह बहुत बड़ा भ्रम है।  यह बात आज इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि किसी को मांगलिक दोष था और दोनों कंप्यूटर से मांगलिक दोष का निर्णय देखकर विवाह कर बैठे , नतीजा परेशानियां शुरू , किसी ने सलाह दे दी कि आप दोनों दुबारा शादी कर लो , दोष खत्म हो जायेगा।
मंगल की उपस्थिति और दृष्टि अपने घर और उच्च राशि के अलावा हानिकारक ही होती है , अलग - अलग भाव से बनने वाली  मांगलिक कुंडली के कारण वैवाहिक जीवन में अलग - अलग तरह की परेशानियां आती हैं , जैसे -
  1. आर्थिक समस्या के कारण वैवाहिक जीवन में अत्यधिक तनाव फिर संबंध विच्छेद या दुरी
  2. सास - ससुर से ना निभने के कारण पति - पत्नी में अत्यधिक तनाव फिर संबंध विच्छेद या दुरी
  3. किसी के अत्यधिक क्रोध और वैचारिक मतभेद के कारण अत्यधिक तनाव फिर संबंध विच्छेद या दुरी
  4. और सबसे खतरनाक जीवन साथी की मृत्यु के कारण संबंध विच्छेद

बेहतर हो वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श ले लें , अन्यथा बाद के दुःख असहनीय होते हैं , और हाँ दूसरी बार विवाह करना समाधान  नहीं है , इसका एक मात्र उपचार मन्त्र अनुष्ठान ही है।
ॐ नमः शिवाय
ज्योतिषविद पं. दीपक दूबे

No comments:

Post a Comment