Tuesday 23 September 2014

गुरु(Jupiter) ग्रह और उसका प्रभाव

गुरु(Jupiter) ग्रह और उसका प्रभाव 
गुरु, जैसा नाम वैसा ही प्रभाव , जिस किसी की कुंडली में गुरु का अच्छा प्रभाव है , निःसंदेह वह व्यक्ति एक अच्छा इंसान होगा , गुरु के मजबूत होने पर व्यक्ति धार्मिक स्वभाव का , समाज के प्रति चिंतनशील , दूसरों की सहायता करने वाला तथा दूसरों पर तुरंत विश्वास करने वाला होता है , प्रवृत्ति थोड़ी आलसी होती है।  परन्तु यदि गुरु ख़राब हो तो नास्तिक स्वभाव , माता - पिता और स्वजनों से बैर रखने वाला और कुत्सित विचार धारा वाला होता है।  मीठे के प्रति रूचि तथा थोड़ा स्थूल शरीर जरूर होगा।  मधुमेह तथा थॉइरॉइड जैसी समस्या होने की प्रबल सम्भावना होती है। अच्छे गुरु वालों के पास धन हो या ना हो परन्तु इंसानियत अवस्य होती है और इन पर बुरे वक्त में आँख बंद कर भरोसा किया जा सकता है। यदि आपका गुरु अच्छा है तो व्यसन और मांसाहार से दूर रहें , गुरु का अच्छा होना सौभाग्य की बात है।
पं. दीपक दूबे (Astro Deepak Dubey)

No comments:

Post a Comment