Tuesday 16 September 2014

चंद्रमा(The Moon) :

चंद्रमा : चंद्रमा किसी भी व्यक्ति की कुंडली सबसे अधिक प्रभावित करने वाला ग्रह है , क्योंकि इसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य , मन और धन तीनों पर ही पड़ता है चाहे यह कहीं भी बैठा हो।
कमजोर चंद्रमा के कारण आत्मबल में कमी , उदासीनता , अकेलापन , आर्थिक विषमता , पारिवारिक सुख में कमी तथा कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है , कई बार यह अधिक दूषित होने पर व्यक्ति को नशे तथा व्यसन का आदी बना देता है , इसके बुरे प्रभाव से व्यक्ति मनोरोगी तथा निकम्मा तक हो सकता है।

वहीं मजबूत चंद्रमा इसका विपरीत प्रभाव देता है, हंसमुख चेहरा , भरपूर आत्मबल , पारिवारिक सुख , आर्थिक स्थिरता तथा पुरुषों की कुंडली में स्त्रियों का सम्बन्ध तथा सहयोग बढ़ा देता है। 

No comments:

Post a Comment