Saturday 20 September 2014

बुध(Mercury ) ग्रह और उसका प्रभाव

बुध(Mercury ): कुंडली में मजबूत बुध सोचने - समझने , तर्क करने , वाकपटुता तथा निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता प्रदान करता है। गणितज्ञ , वैज्ञानिक , तर्कशास्त्री , शिक्षक , वकील , सफल व्यापारी इत्यादि में यह मजबूत होता ही है। बुध से प्रभावित व्यक्ति की सोच तीव्र होगी इसमें कोई संदेह नहीं है , परन्तु वह सोच सकारात्मक होगी या नकारात्मक यह बुध की स्थिति तथा अन्य ग्रहों से युति पर निर्भर करता है , राहु के साथ मजबूत बुध व्यक्ति को जोड़ - तोड़ में पारंगत बना देता है , सच को झूठ और झूठ को सच बताने तथा मनवाने की अद्भुत क्षमता होती है इनमे, विशेष कर यदि यह लग्न , दूसरे या पंचम भाव में हो तो। बुध से पित्त तथा चर्म रोग होने की प्रबल सम्भावना बनती है , छठे , सातवे या आठवे भाव में बुध -शुक्र -मंगल की युति सेक्स सम्बन्धी अक्षमता प्रदान कर सकता है , ख़राब बुध नपुंसकता का सबसे बड़ा कारक है।
ॐ नमः शिवाय !

No comments:

Post a Comment